Bihar Board 12th Compartment Exam Form 2025 : बिहार इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए यहां से करें आवेदन यह तो आप सब जानते हो की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा इंटर के रिजल्ट घोषित कर दिए गये हैं इस साल जो भी छात्र दो विषयों में फेल हुए हैं वो ही बिहार बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा फॉर्म में शामिल हो सकते हैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12वीं बोर्ड का परिणाम 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है।
इस साल इंटर परीक्षा में कुल लगभग 12 लाख 89 हजार 601 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे जिनमें से 89.66% छात्र पास हुए हैं और लगभग 65,566 छात्र फेल हो गए हैं पंरतु उन असफल छात्र- छात्राएं में से कई इसे भी जो केवल एक या दो विषयों में पासिंग मार्क्स ना लाने से असफल हो गये हैं यदि आप भी उन में से हो तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आपके पास 12वीं बोर्ड पास करने का एक और मौका बचा हुआ हैं आप बीएसईबी Bihar Board 12th Compartment Exam Form 2025 का फॉर्म भरकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म 2025 आवेदन शुल्क
इस कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा फॉर्म 2025 भरने के लिए सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित की गई है नियमित श्रेणी के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा ₹260/- परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा व अन्य सभी परीक्षार्थियों को इस परीक्षा फॉर्म शुल्क के साथ ऑनलाइन, परीक्षा आवेदन, अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं माइग्रेशन आदि शुल्क मिलाकर ₹1430/- राशि भुगतान करने होगें उसी प्रकार नियमित एवं स्वतंत्र पूर्ववर्ती कोटि के परीक्षार्थियों को ₹1430/- एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थियों को ₹1830/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इस बीएसईबी Bihar Board 12th Compartment Exam Form 2025 का ऑनलाइन आवेदन स्कूल या कॉलेज के प्राचार्य द्वारा किया जायेगा।
मद | प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क |
परीक्षा आवेदन – पत्र का विवरण | ₹ 150/- रूपये |
परीक्षा शुल्क | ₹ 260/- रूपये |
लोकल लेवी | ₹ 480/- रूपये |
अंक पत्र शुल्क | ₹ 170/- रूपये |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्का | ₹ 170/- रूपये |
प्रव्रजन (Migration) प्रमाण पत्र शुल्क | ₹ 170/- रूपये |
ऑनलाइन शुल्क (रु० 30/-) +2 विधालय/महाविधालय के बैंक खाता में जमा होगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विधार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रात करने के मद में किया जाएगा सहित कुल परीक्षा एंव अन्य शुल्क | ₹ 30/- रूपये |
ऑनलाइन शुल्क सहित कुल परीक्षा एंव अन्य शुल्क | ₹ 1,430/- रूपये |
कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय के समुन्नत एंव क्वालिफाईंग | ₹ 340/- रूपये |
परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क- व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क | ₹ 340/- रूपये |
सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क | ₹ 400/- रूपये |
विभिन्न कोटी के परीक्षार्थी के लिए कुल निर्धारित शुल्क विवरण – बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म 2025 आवेदन शुल्क
परीक्षार्थी की कोटी एंव मद | मद | समिति के खाते में जमा करने हेतु प्रति विधार्थी निर्धारित शुल्क | प्रति विधार्थी लिया जाने वाला ऑनलाइन शुल्क (जो संस्थान द्वारा रखा जाएगा) | प्रति विद्यार्थी लिया जाने वाला कुल शुल्क |
नियमित/स्वतंत्र, पूर्ववर्ती परीक्षार्थी (जो प्रथम बार आवेदन भरेंगे) के लिए | परीक्षा एंव अन्य शु्ल्क | ₹ 1,400/- मात्र | ₹ 30/- मात्र | ₹ 1,430/- |
समुन्नत एंव क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के लिए | परीक्षा एंव अन्य शु्ल्क (अनुमति शुल्क सहित) | ₹ 1,740/- मात्र | ₹ 30/- मात्र | ₹ 1,770/- |
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटी परीक्षार्थी के लिए | परीक्षा एंव अन्य शु्ल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | ₹ 1,800/- मात्र | ₹ 30/- मात्र | ₹ 1,830/- |
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटी परीक्षार्थी के लिए | परीक्षा एंव अन्य शु्ल्क (अनुमति शुल्क एंव व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | ₹ 2,140/- मात्र | ₹ 30/- मात्र | ₹ 2,170/- |
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुतीर्ण परीक्षार्थी के लिए | परीक्षा एंव अन्य शु्ल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | ₹ 1460/- मात्र (चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं हैं) | ₹ 30/- मात्र | ₹ 1,490/- |
पूर्ववर्ती अनुतीर्ण परीक्षार्थी (कला, विज्ञानं एवं वाणिज्य संकाय) के लिए | परीक्षा एवं अन्य शुल्क | ₹ 1060/- मात्र (चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं हैं) | ₹ 30/- मात्र | ₹ 1,090/- |
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में (कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी के रूप में) सम्मिलित होने के लिए | परीक्षा एवं अन्य शुल्क | ₹ 930/- मात्र 1. चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं हैं 2. परीक्षा शुल्क का मात्र 50% ही देय हैं | ₹ 30/- मात्र | ₹ 960/- |
बिहार बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2025 कैसे भरे आइए जानते हैं, इसके लिए विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें Bihar Board 12th Compartment Exam Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.
सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कम्पार्टमेंट-कम-स्पेशल परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं।
होमपेज में जाकर कम्पार्टमेंट स्पेशल फॉर्म 2025 के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करें।
आपको यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने का फॉर्म आयेगा, इसमें आपसे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
विद्यार्थी विवरण भरने के बाद हाल की खिचीं गई फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
अब ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का पेमेंट भुगतान करें।
अंत में, फॉर्म की समीक्षा करके सेव करके सबमिट कर देना हैं।
अपने Bihar Board 12th Compartment Exam Form 2025 का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
Bihar Board 12th Compartment Exam Form Check
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 01 अप्रैल 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2025
बिहार बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन यहां से: अप्लाई करे
आधिकारिक अधिसूचना: डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट: biharboardonline.org या seniorsecondary.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड की संभी जानकारी तुरंत पाने के लिए: यहां जुड़ें