Bihar Old Property Documents 2025: (केवाला) बिहार का जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें, पूरी जानकारी यहां देखें यहां बताने जा रहे रहे हैं जिससे आप किसी भी जमीन का पुराने से पुराना रिकॉर्ड जाँच कर सकें।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे किसी भी जरूरी कागजात जैसे शिक्षा संबंधी कागज, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या जमीन के कागजात आदि को बहुत ही संभाल कर सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित रखते हैं क्योंकि यह सब भविष्य में काम आने वाले कागजात हैं लेकिन फिर भी किन्हीं कारणों से इनमें से यदि कोई कागज खो जाता है तो हम उसे आसानी से बनवा सकते हैं परंतु जमीन के कागजातों को दोबारा से बनवाने में हमें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है (केवाला) बिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज आप ऑनलाइन माध्यम से भी देख और चेक कर सकते हैं इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया हैं।
(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज
जमीन के कागजातों को केवाला कहा जाता है यदि बिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज खो जाएं तो उन्हें बनवाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन राज्य सरकार के एक पोर्टल के माध्यम से आप अपने पुराने खोए हुए कागजातों को ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं बिहार में खोए हुए जमीन के पुराने दस्तावेज केवाला ऑनलाइन माध्यम से चेक करने संबंधी संपूर्ण जानकारी आप हमारे इस Bihar Old Property Documents 2025 आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, कृपया आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
केवाला माध्यम से निकालने के लिए दी जाने वाली आवश्यक जानकारी
निकाले गये केवाला में आपको प्रॉपर्टी लोकेशन, रजिस्ट्रेशन ऑफिस, तिथि, सर्किल, मौजा, डीड नंबर, क्षेत्र, पार्टी का नाम, पिता/पति का नाम, प्लॉट नंबर, सीरियल नंबर, लैंड टाइप और लैंड वैल्यू आदि आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
बिहार पुरानी संपत्ति भूमि रिकॉर्ड दस्तावेज़ ऑनलाइन डाउनलोड करें
सर्वप्रथम बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको व्यू रजिस्टर्ड डाक्यूमेंट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा यहाँ आपको इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन दर्ज करनी है।
अब आपको फॉर्म में ऊपर की ओर दिए गए तीन ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा जिस वर्ष का दस्तावेज निकालना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
तत्पश्चात पूछी गई अन्य जानकारी सिलेक्ट करके सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
आपके सामने उस जमीन संबंधी पूरी जानकारी आ जाएगी अब Bihar Old Property Documents डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकल लें।
बिहार पुरानी संपत्ति भूमि रिकॉर्ड की वेब कॉपी कैसे निकाले
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाना होगा।
होमपेज पर वेबकॉपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आये हुए फॉर्म में सीरियल नंबर दर्ज करके ड्रॉप बॉक्स में रजिस्ट्रेशन ऑफिस और रजिस्ट्रेशन ईयर सिलेक्ट करें।
अंत में सर्च वेब कॉपी के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट की वेबकॉपी खुल जाएगी।
अब आप इस Bihar Old Property Documents डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।
Bihar Old Property Documents Check
बिहार पुराना भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन: यहां देखें
बिहार पुराना भूमि वेब प्रतिलिपि रिकॉर्ड ऑनलाइन: यहां देखें
आधिकारिक वेबसाइट: bhumijankari.bihar.gov.in
बिहार सरकारी योजना की अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें